' सशस्त्र सेना झंडा दिवस ' की शपथ Armed Forces Flag Day Pledge
Armed Forces Flag Day का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को याद करने और उनके लिए आभार प्रकट करने के तौर पर मनाया जाता है। सशस्त्र बल झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) की मनाने की शुरुआत 7 दिसंबर 1949 से हुई थी. 1949 से हर साल 7 दिसंबर को सशस्त्र बल झंडा दिवस के तौर पर मनाया जाता है| इस दिन को मनाने के पीछे मूल उद्देश्य है भारतीय सेना के कल्याण के लिए जन-जन को स्वेच्छा से दान के लिए प्रेरित करना |
झंडा दिवस मुख्य रूप से तीन बुनियादी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मनाया जाता है
- युद्ध में हुए नुकसान की भरपाई के लिए
- सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों का कल्याण के लिए
- पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों का पुनर्वास और कल्याण के लिए
Comment and share this post
0 Comments